सेवरोदविंस्क:बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी विमान वाहक पोत आईएनएनएस विक्रमादित्य को आज भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. भारत की समुद्री युद्ध क्षमता में यह बड़ा इजाफा है. इस युद्ध पोत को आज सेवमाश शिपयार्ड पर आयोजित समारोह भारतीय नौसेना में शमिल किया गया.
2.3 अरब डॉलर की लागत वाले पोत का वजन 44,500 टन है. इस समारोह में रक्षा मंत्री एके एंटनी और रुसी उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन तथा सरकार एवं नौसेना के वरिष्ठ के अधिकारी मौजूद थे.
रुसी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार पोत की सुपुर्दगी से जुड़े कागजातों पर रुसी हथियार निर्यातक कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के उप निदेशक इगोर सेवास्तियानोव तथा जहाज के कैप्टन सूरज बेरी के हस्ताक्षर हैं. इस युद्धपोत को पहले 2008 में सौंपा जाना था, लेकिन बार बार विलंब होता रहा.