कुमारकोम :प्रिंस चार्ल्स ने आज केरल स्थित प्रसिद्ध कुमारकोम झील रिजॉर्ट में अपना 65वां जन्मदिन मनाया.अपनी पत्नी कैमिला के साथ भारत की यात्र पर आए चार्ल्स के लिए रिजॉर्ट में सादा समारोह आयोजित किया गया जहां वह मंगलवार की शाम से ठहरे हुए हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और उनके परिवार के सदस्यों ने शाही अतिथियों से मुलाकात की. उन्होंने चार्ल्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किए.दंपती के लिए कल का दिन आराम का दिन था. उन्होंने ताड़ के पेड़ों से घिरी झील के अनुपम सौंदर्य को निहारा और करीब एक घंटे तक रिजॉर्ट के ताल में तैराकी की.
हालांकि, उनके लिए पश्चिमी और केरल के व्यंजन तैयार किए गए थे, लेकिन दोनों ने अपने दोपहर और रात्रिभोज में हल्का खाना खाया तथा फलों और नारियल पानी को ज्यादा तवज्जो दी.वे आज दोपहर बाद कोलंबो के लिए उड़ान भरेंगे जहां प्रिंस राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक :चोगम: को संबोधित करेंगे.