23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइम पत्रिका के सबसे प्रभावी किशोरों में मलाला

न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया और पाकिस्तानी लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजेई को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2013 के 16 सबसे प्रभावशाली किशोरों की सूची में शामिल किया है. टाइम की यह सूची कल आई. इस सूची में वे युवा गायक, खिलाड़ी, तकनीक और विज्ञान […]

न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बड़ी बेटी मालिया और पाकिस्तानी लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली मलाला यूसुफजेई को टाइम पत्रिका ने वर्ष 2013 के 16 सबसे प्रभावशाली किशोरों की सूची में शामिल किया है. टाइम की यह सूची कल आई. इस सूची में वे युवा गायक, खिलाड़ी, तकनीक और विज्ञान क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चे, लेखक और मीडिया आइकन शामिल हैं जो अपने काम और जुनून के जरिए अपनी असाधारण उपलब्धियों से दुनिया भर में युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए.

पत्रिका ने कहा कि 15 वर्षीय मालिया और उसकी छोटी बहन साशा ने उच्च-स्तरीय कार्यक्रमों में ‘परिपक्व’ व्यवहार किया. इन समारोहों में उनके पिता के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद का भाषण भी शामिल है. पत्रिका ने कहा, ‘‘मिशेल ओबामा की इस बात के लिए सराहना करनी चाहिए कि वे लोग चर्चा में बने रहने की जरुरत को पूरी करने के साथ-साथ सामान्य जीवन जीती दिखाई देती हैं. राष्ट्रपति ओबामा अपने भाषणों में कई बार अपनी बेटियों का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि उनकी बेटियों ने समलैंगिक विवाह पर उनके रवैये को प्रभावित किया.’’

लड़कियों के अधिकारों के लिए मलाला की मुखर सक्रियता ने उसे तालिबान के निशाने पर ला दिया. तालिबान ने पिछले साल पाकिस्तान में मलाला के सिर में उस समय गोली मार दी थी जब वह स्कूल बस से अपने घर लौट रही थी. मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन से लेकर साखरोव प्राइज फॉर फ्रीडम ऑफ थॉट और क्लिंटन ग्लोबल सिटीजन अवॉर्ड मिला, उसने राष्ट्रपति ओबामा के साथ शिक्षा अधिकारों पर चर्चा की, इंग्लैंड की महारानी से मिली और संयुक्त राष्ट्र में संबोधन भी दिया. इस 16 वर्षीय लड़की के सपनों, साहस और दूरदर्शिता की सराहना पूरा विश्व कर रहा है.

टाइम ने कहा, ‘‘हमले में बचने के बाद मलाला डर से छिपी नहीं बल्कि उसने अपनी आवाज बुलंद की. दुनिया इसे सुनती रही है.’’पिछले माह राष्ट्रपति ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा से मिलने के लिए जब मलाला व्हाइट हाउस गई थी तब उसने वहां मालिया के साथ भी मुलाकात की थी. टाइम की इस सूची में गायक और पॉप आइकन जस्टिन बीबर का नाम भी शामिल है. इनके अलावा इस सूची में न्यूजीलैंड की गोल्फ खिलाड़ी लाडिया को और तैराक मिस्सी फ्रैंकलिन भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें