काहिरा : मिस्र की सेना ने प्रशासनिक अदालत द्वारा आपात स्थिति की घोषणा वापस लिये जाने के आदेश के बावजूद रात का कर्फ्यू जारी रखा है.इससे पहले तीन महीने से चल रहे आपातकाल को खत्म करने के लिए दिए गए आदेश के बाद भी कल कर्फ्यू जारी रहा. सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त होने तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा.
अदालत ने वकील अहमद अल सैफ अल इस्लाम की ओर से दायर याचिका को भी खारिज कर दिया जिसमें सितंबर में आपातकाल को बढाने की वैधता के फैसले को चुनौती दी गयी थी. मिस्र के सरकारी टीवी के मुताबिक, कैबिनेट प्रवक्ता शरीफ शावके ने कहा कि अदालत के आदेश को देखते हुए आपातकाल हटा लिया गया है. बहरहाल, सैन्य प्रवक्ता कर्नल अहमद अली ने कल कहा कि आधिकारिक अधिसूचना मिलने तक मिस्र की सेना रात का कर्फ्यू जारी रखेगी.