23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन:कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के निकट विस्फोट,एक की मौत

बीजिंग : चीन के ताइयुआन शहर में सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के समीप आज देशी बमों के जरिए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किए गए जिनमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शांक्सी प्रांत की राजधानी ताइयुआन में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी […]

बीजिंग : चीन के ताइयुआन शहर में सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय के समीप आज देशी बमों के जरिए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किए गए जिनमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार शांक्सी प्रांत की राजधानी ताइयुआन में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की शांक्सी प्रांतीय समिति के कार्यालय की इमारत के सामने ये विस्फोट हुए.

ये धमाके सीपीसी की एक प्रमुख बैठक से दो दिन पहले हुए हैं जिसमें राजनीतिक और आर्थिक सुधारों को अंतिम रुप दिया जाना है. आठ घायलों में से एक की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक छोटी वैन में रखे विस्फोटक से ये विस्फोट हुए. यिंगजे पुल से हो कर पश्चिम से पूर्व की ओर कार से जा रहे एक प्रत्यक्षदर्शी लियु गुओलियांग ने बताया कि पहले तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और फिर काला धुआं तथा आग की लपटें देखी गईं.

ये विस्फोट स्वनिर्मित बमों से किये गये क्योंकि घटना स्थल पर लोहे के र्छे पड़े पाए गए. इससे पहले 28 अक्तूबर को थ्येनअनमेन स्क्वायर पर संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ था. हमले में चीन के मुस्लिम उइगुर शिनजियांग प्रांत के तीन आत्मघाती हमलावरों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे.

चीन की पुलिस ने बताया कि हमला ‘‘ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट’’ ने किया था. यह गुट अलकायदा से जुड़ा है और स्वतंत्र शिनजियांग के लिए मांग कर रहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आज हुए विस्फोटों का संबंध इस घटना से है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें