वाशिंगटन: तीन साल पहले मुंबई में अपने लयबद्ध नृत्य से भारतीयों को मंत्रमुग्ध करने वाली अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा व्हाइट हाउस के ईस्ट रुम में भारतीय मूल के अमेरिकी बच्चों के साथ हिंदी गानों पर जमकर थिरकीं. इस तरह बॉलीवुड डांस ने व्हाइट हाउस में अपनी आधिकारिक शुरुआत कर दी है.
व्हाइट हाउस में पहली बार दिवाली समारोह आयोजित करने वाली मिशेल ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच दीया जलाया. वर्ष 2009 में राष्ट्रपति बराक ओबामा पहली बार व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में शामिल हुए थे. मिशेल ने कहा, ‘‘इस छुट्टी पर दुनिया के कुछ सबसे पुराने धर्मों के लोगों द्वारा जश्न मनाया जाता है. यह जश्न सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में होता है. दिवाली जश्न का अवसर है. बराक और मैंने भारत यात्राके दौरान जाना कि यह दोस्तों और परिवारों के साथ इकट्ठा होने, नाचने और अच्छा खाना खाने का अवसर है.’’