30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाइट हाउस में मिशेल ओबामा ने की दिवाली उत्सव की मेजबानी

वाशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के नेतृत्व में व्हाइट हाउस के स्टेट रुम में भारतीय अमेरिकी बच्चों के साथ दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह में बॉलीवुड के गीत संगीत के साथ साथ एक लोकप्रिय भारतीय अमेरिकी बैंड ने भी समां बांधा. व्हाइट हाउस में कल दिवाली समारोह के अवसर […]

वाशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के नेतृत्व में व्हाइट हाउस के स्टेट रुम में भारतीय अमेरिकी बच्चों के साथ दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह में बॉलीवुड के गीत संगीत के साथ साथ एक लोकप्रिय भारतीय अमेरिकी बैंड ने भी समां बांधा.

व्हाइट हाउस में कल दिवाली समारोह के अवसर पर ईस्ट रुम में चुनिंदा भारतीय अमेरिकी दर्शकों को अपने संबोधन में मिशेल ओबामा ने कहा ‘‘हम लोगों ने आज दोपहर में बॉलीवुड के गीतों पर थोड़ा अभ्यास किया.’’ दर्शकों की प्रशंसा के बीच उन्होंने कहा ‘‘हमें बहुत अच्छा लगा. यह पहला मौका है जब हम लोग व्हाइट हाउस के स्टेट रुम में बॉलीवुड के गीतों के साथ दिवाली मना रहे हैं.’’ इस समारोह में भारतीय अमेरिकी समुदाय के सदस्य और ओबामा प्रशासन के लोग शामिल थे.

अभी तक किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रशासन की तुलना में, ओबामा के कार्यकाल के दौरान भारतीय मूल के अमेरिकियों की नियुक्तियां सर्वाधिक की गई हैं. मिशेल ने इस समारोह के लिए, भारत में जन्मी मशहूर डिजाइनर नीलम खान से विशेष तौर पर एक आकर्षक स्कर्ट तैयार करवाया था. इस समारोह में नीलम भी मौजूद थी. तीन साल पहले मिशेल ने मुंबई में नृत्य किया था जिसका हवाला देते हुए उन्होंने कहा ‘‘बेशक, जैसा कि आप सभी जानते हैं, मुझे लगता है कि मैं डांस कर सकती हूं.’’

मिशेल ने अपने नृत्य के बारे में तो बताया लेकिन न्यूयार्क के प्रख्यात भारतीय अमेरिकी बैंड ‘‘गोल्ड स्पॉट बैंड’’ के नृत्य प्रवीण सदस्यों की ओर संकेत करते हुए कहा ‘‘लेकिन उतनी अच्छी तरह मैं डान्स नहीं कर सकती जितनी अच्छी तरह वे कर सकते हैं.’’

उन्होंने कहा ‘‘आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से कुछ के सदस्य न सिर्फ अमेरिका में बल्कि विश्व भर में यह पर्व मनाते हैं. दीवाली यानी जश्न मनाने का समय…’’

मिशेल ने कहा ‘‘बराक और मैंने भारत यात्र के दौरान महसूस किया कि यह समय :दिवाली: परिवार और मित्रों के साथ मिल कर जश्न मनाने का है.’’उन्होंने कहा ‘‘लेकिन दिवाली ध्यान मनन और चिंतन का भी समय है. हमें हमारे साथियों के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं के बारे में सोचना चाहिए, खास कर उनके लिए जो हमारी तरह खुशनसीब नहीं हैं.’’

यह पहला मौका है जब प्रथम महिला ने व्हाइट हाउस में दिवाली उत्सव की अगुवाई की. वर्ष 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार दिवाली उत्सव में भाग लिया था.

इस मौके पर मिशेल ने पिछले साल ओक क्रीक गुरुद्वारे में गोलीबारी में मारे गए सात सिख श्रद्धालुओं की भी याद की. उन्होंने कहा ‘‘इस दिवाली पर हम यहां एकत्र हुए हैं और हमें याद है कि दुनिया में बुराई अब भी है. मुझे एक साल पहले ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना याद आ रही है.’’

मिशेल ने इसे विवेकहीन हिंसा करार देते हुए कहा कि जब उन्होंने हादसे के बाद पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की तो उन लोगों ने बेहद साहस और गरिमा का परिचय दिया था. ‘‘उन लोगों के मन में किसी के लिए कोई कड़वाहट नहीं थी. यह क्षमा करने की शक्ति का परिणाम था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें