लंदन : आर्थिक संकट का सामना कर रही यूरोपीय संघ के देशों की सरकारों द्वारा लागू मितव्ययिता के तहत लोगों के वेतन और भत्तों में की गई कटौती के खिलाफ दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शनों की कड़ी के रुप में सैकड़ों लोगों ने यहां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निवास ‘बकिंघम पैलेस’ के बाहर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बोतलें फेंकीं और पैलेस के बाहर कुछ चीजों को आग लगा दी. प्रदर्शनकारी सेलान हसन ने कहा, ‘‘वे वापस जाओ, वापस जाओ चिल्ला रहे थे ,लेकिन हम कहीं नहीं जाएंगे.’’ उसने कहा, ‘‘पुलिस ने हमें धकेलना, वापस जाओ वापस जाओ चिल्लाना शुरु कर दिया.’’ उसने बताया कि पैलेस के दाहिनी ओर स्थित विक्टोरिया स्मारक के पास आग जला दी गई और लोगों ने उसमें कुछ चीजें फेंकना शुरु कर दिया. यह प्रदर्शन ‘‘हैक्टिविस्ट समूह’’ द्वारा पूर्व निर्धारित ‘‘मिलियन मास्क’’ प्रदर्शन का हिस्सा था. इसी तरह के प्रदर्शन जापान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी हो रहे हैं.