23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाज ने 1999 तख्तापलट से जुड़े सैन्य जनरल से हाथ मिलाया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जनरल (अवकाशप्राप्त) मोहम्मद अजीज खान से हाथ मिलाया जिन्होंने वर्ष 1999 के उस तख्तापलट में अहम भूमिका निभायी थी जिसमें उनकी निर्वाचित सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी और उन्हें जेल भेज दिया गया था. समाचार पत्र ‘द न्यूज’ में आज प्रकाशित एक खबर के अनुसार […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जनरल (अवकाशप्राप्त) मोहम्मद अजीज खान से हाथ मिलाया जिन्होंने वर्ष 1999 के उस तख्तापलट में अहम भूमिका निभायी थी जिसमें उनकी निर्वाचित सरकार सत्ता से बेदखल हो गई थी और उन्हें जेल भेज दिया गया था. समाचार पत्र ‘द न्यूज’ में आज प्रकाशित एक खबर के अनुसार जनरल खान ने उस तख्तापलट में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी जिससे सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ सत्ता में काबिज हुए थे.

सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने बहावलपुर के खैरपुर तामेवाली रेगिस्तान में सैन्य अभ्यास ‘‘आजमे नौ 4’’ समापन समारोह में हिस्सा लेने के लिए जनरल खान को आमंत्रित किया था.शरीफ कल जनरल कयानी के साथ अभ्यास देखने के लिए पहुंचे तो उन्होंने वहां पर देखा कि जनरल खान पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल वहीद काकर की बगल वाली कुर्सी पर बैठे हुए हैं. जनरल काकर प्रधानमंत्री की कुर्सी के बगल वाली कुर्सी पर बैठे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें