बर्लिन : अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान में मजबूत सरकार की संभावना ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग में सुधार का एक अच्छा मौका प्रदान किया है.
अफगानिस्तान के विदेश उप मंत्री जावेद ल्यूदिन ने आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संपर्क समूह की बैठक की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे. इस समूह में 50 से अधिक देश और संगठन शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में मजबूत लोकतांत्रिक सरकार के गठन से दोनों देशों के बीच संवाद और सहयोग का एक नया अध्याय खोलने का मौका मिलेगा.’’