इसलामाबाद : तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अपने प्रमुख हकीमुल्ला महसूद को मारने के लिए पाकिस्तान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और चेतावनी दी है कि वह क्षेत्र में अमेरिका का कथित समर्थन करने के लिए सत्ताधारी पीएमएल-एन नेतृत्व को जल्द ही निशाना बनाना शुरु करेगा.
तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने यह भी घोषणा की कि वह नवाज शरीफ सरकार के साथ कोई शांतिवार्ता नहीं करेगा. तालिबान ने धमकी दी कि वह सीआईए संचालित ड्रोन हमले में हकीमुल्ला को मारने का बदला लेगा.
जिओ न्यूज ने अफगानिस्तान में सक्रिय एक अज्ञात आतंकवादी कमांडर के हवाले से कहा कि वे क्षेत्र में अमेरिका के कथित समर्थन के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग. नवाज (पीएमएल-एन) को निशाना बनाना शुरु करेंगे.