लॉस एंजिलिस : अमेरिका के लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गोलीबारी की घटना में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. गोलीबारी के बाद हवाई अड्डे को खाली करा लिया गया.
गोलीबारी करने वाला संदिग्ध फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. सीएनएन के अनुसार संदिग्ध ने अत्याधुनिक राइफल ले रखी थी. अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी में परिवहन सुरक्षा प्रशासन के एक एजेंट सहित तीन लोग घायल हो गए.
लॉस एंजिलिस हवाई अड्डे के पुलिस प्रमुख पैट्रिक गैनन ने कहा कि इस घटना में सिर्फ एक ही बंदूकधारी होने की की आशंका है. उन्होंने कहा, फिलहाल हमारा मानना है कि गोलीबारी में सिर्फ एक व्यक्ति शामिल है. घटना की जांच अभी चल रही है.