30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में मनी दिवाली

इस्लामाबाद : अपने घर एवं प्रियजनों से दूर पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय समुदाय ने रोशनी का पर्व दिवाली यहां उच्चायोग में पूरे उत्साह के साथ मनाया. उच्चायोग के अंदर ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ त्योहार कल शाम मनाया गया. पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन ने कहा, ‘‘हम यहां छोटे […]

इस्लामाबाद : अपने घर एवं प्रियजनों से दूर पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय समुदाय ने रोशनी का पर्व दिवाली यहां उच्चायोग में पूरे उत्साह के साथ मनाया. उच्चायोग के अंदर ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ त्योहार कल शाम मनाया गया.

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त टी. सी. ए. राघवन ने कहा, ‘‘हम यहां छोटे परिवार की तरह हैं. उच्चायोग में हर कोई एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है.’’ इससे पहले वह पाकिस्तान में उप उच्चायुक्त थे. उन्होंने कहा, ‘‘यहां होली का भी पूरा लुत्फ उठाया जाता है.’’ अधिकारियों के बच्चों ने यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और फिर उन्होंने फुलझड़ी, अनार और चकरी छोड़े.

उच्च सुरक्षा वाले डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित मिशन में जैसे ही संगीत की धुन बजने लगी पूरा मिशन नवीनतम फिल्मी गीतों से सराबोर हो गया. बच्चों के लिए उच्चायोग में दिवाली का त्योहार सपना साकार होने जैसा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें