ह्यूस्टन : एक भारतीय अमेरिकी उद्योगपति दंपती ने डलास यूनिवर्सिटी को एक करोड़ 20 लाख डालर दान दिए हैं जो विवि के 57 साल के इतिहास में सबसे बड़ा अनुदान है. इस धनराशि का इस्तेमाल नए अकादमी भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा.
सतीश और यास्मीन गुप्ता द्वारा दान की गयी धनराशि से इमारत का निर्माण कार्य 2015 में शुरु होगा और इसका नाम ‘‘सतीश एंड यास्मीन गुप्ता कालेज आफ बिजनेस ’’ होगा. सतीश गुप्ता ने बताया, ‘‘ अभी तक कालेज आफ बिजनेस की कक्षाएं इधर उधर लगती हैं . हमें उम्मीद है कि नई इमारत बनने के बाद सभी कक्षाएं एक ही भवन में लगेंगी.’’