बीजिंग:हाल ही में चीन में डॉक्टरों ने दुर्घटना में घायल एक युवक के चेहरे पर नाक उगा दी थी. अब दोबारा से चीन में डॉक्टरों ने चमत्कार कर दिखाया है. यहां के डॉक्टरों ने एक टीनएजर लड़की की ब्रेस्ट पर चेहरा उगाया है.
17 साल की जु जियानमेई जब 5 साल की थीं तो उनका चेहरा आग में बुरी तरह झुलस गया था और अब पिछले हफ्ते उनकी सर्जरी की गई है. ऑपरेशन के बाद जब उन्हें होश आया तो अपनी ठुड्डी, पलकें और कान देखकर वे खुशी से फूले नहीं समाई. लेकिन जू का कहना है कि सबसे अच्छी बात ये है कि वो 12 सालों में पहली बार अब ठीक से मुस्कुरा पाएंगी.
जु के घरवाले प्लास्टिक सर्जरी का खर्चा नहीं उठा सकते थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें उम्मीद बंधाई कि वे उसका इलाज मुफ्त में करेंगे. डॉक्टर्स ने जु की टांगों के ब्लड वेसल को उसकी छाती पर प्लांट कर नया चेहरा बनाया.
डाक्टरों ने जु की टांगों से ब्लड वेसल निकाले. वॉटर बैलून से इन्हें एक्सपेंड किया गया, ताकि झुलसी हुई त्वचा के मुताबिक स्किन तैयार की जा सके. डॉक्टरों को ब्लड वेसल से चेहरा तैयार करने में करीब एक साल का वक्त लग गया.