वारसा : पोलैंड की स्वतंत्रता के जनक के रुप में जाने जाने वाले और सोवियत संघ के प्रभाव वाले तत्कालीन पूर्वी यूरोप के किसी देश के पहले गैर साम्यवादी प्रधानमंत्री तादेयूज माजोविकी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया.माजोविकी के करीबी मित्र और पोलैंड की सीनेट के अध्यक्ष बोगदान बोरुजेविक्ज ने माजोविकी के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री का वारसा के एक अस्पताल में निधन हो गया. माजोविकी बहुत ज्यादा धूम्रपान करते थे.
कैथोलिक बुद्धिजीवी माजोविकी ने सर्वाधिकारवाद के लिए संघर्ष में अपना पूरा जीवन लगा दिया. विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की ने पोलिश रेडियो से कहा कि माजोविकी ‘‘पोलैंड की स्वतंत्रता के जनकों’’ में से एक थे.
सॉलिडरिटी मूवमेंट के शुरुआती सदस्यों में से एक रहे माजोविकी सोलिडरिटी के चुनाव जीतने के दो महीने बाद अगस्त 1989 में पोलैंड के प्रधानमंत्री बने थे. पोलैंड के प्रसिद्ध नेता लेक वालेसा ने उनका नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया था. बाद में माजोविकी और वालेसा के बीच गतिरोध हो गया और इसके अगले साल दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा जिसमें वालेसा को जीत मिली.
नोबल पुरस्कार से सम्मानित लेक वालेसा ने कहा, ‘‘माजोविकी पोलैंड के अब तक के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री थे.’’यूरोपीय संसद के अध्यक्ष मार्टिन शूल्ज ने मोजोविकी को एक ‘‘महान व्यक्ति’’ बताया जिसने ‘‘पोलैंड और यूरोप के इतिहास को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.’’अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा कि माजोविकी अपने पीछे ‘‘एक महत्वपूर्ण विरासत’’ छोड़ गए हैं.