बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में श्रृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों और एक उत्तरी शहर में हुए आत्मघाती हमले में आज कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बगदाद में खड़ी कारों में बम रखे गए थे और उनमें आधे घंटे से कुछ अधिक समय के अंतराल में विस्फोट किया गया. इसमें वाणिज्यिक क्षेत्रों और पार्किंग क्षेत्रों को निशाना बनाया गया जिसमें 42 लोग मारे गए.
अधिकारियों ने बताया कि सबसे जबर्दस्त विस्फोट दक्षिण पूर्वी नहरवान जिले में हुआ जहां दो कार बम विस्फोट एक के बाद एक हुए. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. शाब और अबू दशीर इलाकों में दो विस्फोट हुए. इन दो धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई.
अन्य विस्फोट मश्ताल, बालादियत और पूर्वी बगदाद के उर, दक्षिण पश्चिमी बया जिले और उत्तरी शब अल-बोर और हुर्रिया जिले में हुए. इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोसुल में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार सैनिकों के एक समूह के बीच घुसा दी. यह घटना उस वक्त हुई थी जब एक बैंक को जाने वाली सड़क को वह सील कर रहे थे. उस बैंक में सैनिकों को वेतन बांटा जा रहा था. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. घटना में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा मोसुल में बंदूकधारियों ने दो सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि बगदाद से 50 किलोमीटर उत्तर में स्थित सुन्नी बहुल तरमियाह नगर में दोपहर में हुए एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. इन विस्फोटों की जिम्मेदारी अलकायदा की स्थानीय शाखा ली है लेकिन आज के विस्फोटों की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है.