कराची: पाकिस्तानी पुलिस ने दावा किया है कि उसने सिंध प्रांत में आईएसआई के दफ्तर पर हमले में संलिप्तता के संदेह में अलकायदा के एक वरिष्ठ सदस्य को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीर अहमद शेख ने कल यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने आदिल अजीम शेख को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कलासनिकोव तथा दो हथगोले मिले.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मीडिया ने खबर दी है कि पूछताछ के दौरान आदिल ने कबूल किया कि वह उस टीम का हिस्सा था जिसने आईएसआई की हिरासत से अपने दो साथियों को छुड़ाने के लिए सुक्कुर में उसके (आईएसआई) क्षेत्रीय दफ्तर पर हमले की साजिश रची थी.
आदिल ने अपने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि तलत ने उसे वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की स्वदेश वापसी के दौरान काफिले पर बम हमला करने को कहा था लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया.