15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने कहा हमसे ज्यादा शिक्षित है भारत और चीन के लोग

न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकियों को नई वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये तैयार करने के वास्ते शिक्षा में सुधार पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि आज प्रतिस्पर्धा के इस दौर में रोजगार के अवसर एक देश से दूसरे देश में कहीं भी रख कर सकते हैं. ओबामा ने कहा कि भारत […]

न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकियों को नई वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये तैयार करने के वास्ते शिक्षा में सुधार पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि आज प्रतिस्पर्धा के इस दौर में रोजगार के अवसर एक देश से दूसरे देश में कहीं भी रख कर सकते हैं.

ओबामा ने कहा कि भारत और चीन जैसे देशों के लोग गणित और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अमेरिकियों से आगे निकलने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसलिये देश में शिक्षा के क्षेत्र में ताजा परिस्थितियों के अनुरुप सुधार की आवश्यकता है.उन्होंने कहा, ‘‘पिछली पीढ़ियों में आर्थिक रुप से अमेरिका की स्थिति दूसरों के मुकाबले इतनी आगे और मजबूत थी कि हमें ज्यादा प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ता था.’’ ओबामा ने यहां एक प्रौद्योगिकी कालेज के छात्रों को संबोधित करते हुये कहा ‘‘आज अरबों लोग यहां बीजिंग से लेकर बेंगलूर और मास्कों तक सीधे आपसे प्रतिस्पर्धा में हैं. ये देश हैं जो कि शिक्षा और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में हमसे आगे निकलने के लिये लगातार प्रयासरत हैं.’’

उन्होंने कहा कि यदि हमारे श्रमबल को पूरी तरह शिक्षित नहीं किया जायेगा तो यह पीछे रह जायेगा और उसके लिये जीविका चलाने लायक रोजगार पाना भी मुश्किल हो जायेगा. राष्ट्रपति ने कहा ‘‘हम आज 21वीं सदी की वैश्विक अर्थव्यवस्था में रह रहे हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था में रोजगार के अवसर कहीं भी रख कर सकते हैं. कंपनियां अच्छे शिक्षित लोगों की तलाश में रहती हैं चाहे वह कहीं भी हों और उन्हें बेहतर रोजगार और अच्छे वेतन से पुरस्कृत करते हैं.’’ओबामा ने कहा कि अमेरिका को अपने युवाओं को शिक्षित करना होगा और उन्हें वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिये तैयार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें