बीजिंग : चीन ने आज कहा कि भारत, रुस और मंगोलिया के प्रधानमंत्रियों के हालिया बीजिंग दौरे इस बात के प्रतीक हैं कि वह अपने पड़ोस को कितना ज्यादा महत्व देता है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का तीन दिवसीय चीन दौरा कल संपन्न हुआ. इसी के आसपास रुस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव और मंगोलियाई प्रधानमंत्री नोरविन अल्ताखुयांग ने भी बीजिंग का दौरा किया. चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा कि ये दौरे चीन के अपने इन तीन पड़ोसियों के साथ संबंधों के विकास का प्रमाण है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बात का संज्ञान लिया है कि मीडिया और कुछ विशेषज्ञों ने कहा कि ये उच्च स्तरीय दौरे चीन तथा पड़ोसियों के बीच के अच्छे रिश्ते को प्रदर्शित करते हैं.’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चीन की सरकार अपने पड़ोस में कूटनीति को खासा अहमयित देती है तथा पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध के निर्माण और साझेदारी की नीति पर अमल करती है.’’