गुआंटानामो खाड़ी नौसैन्य अड्डा (क्यूबा) : गुआंटानामो खाड़ी कारागार में बंद एक संदिग्ध आतंकवादी के पास से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) की तस्वीर मिली है. नौसैन्य कमांडर जॉर्ज मासुको ने बताया कि डब्ल्यूटीसी की तस्वीर अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए हमले के संदिग्ध साजिशकर्ता खालिद शेख मोहम्मद के पास से बरामद की गई है.
इस तस्वीर में डब्ल्यूटीसी से आग लपटे उठती हुई देखी जा सकती हैं. अमेरिका में इस सबसे बड़े आतंकवादी हमले में करीब 3,000 लोग मारे गए थे.