इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने चीन के अशांत जिनजियांग प्रांत में आतंकवादी गतिविधियों में कथित तौर पर शामिल तीन अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों पर पाबंदी लगा दी है. ईस्ट तुर्केमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम), इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्तान (आईएमयू) तथा इस्लामिक जेहाद यूनियन (आईजेयू) को प्रतिबंधित किया गया है.
इन संगठनों पर प्रतिबंध इस साल 15 मार्च को लगाया गया था और बीबीसी उर्दू ने बीती शाम इस बारे में खबर दी. पाकिस्तान में पीपीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने 13 संगठनों को प्रतिबंधित किया था जिनमें ये तीन संगठन भी शामिल हैं. इन संगठनों को प्रतिबंधित करने के कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान में चुनाव को लेकर कार्यवाहक व्यवस्था बहाल हुई थी.
चीन की सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये संगठन जिनजियांग प्रांत में आतंकवादी गतिविधियां चला रहे हैं. चीन का यह प्रांत मुस्लिम बहुल है. इन संगठनों में 10 महिलाएं हैं जिन्होंने कई दूसरी महिलाओं को कथित तौर पर आत्मघाती हमले के लिए प्रशिक्षित किया.