27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदीव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के पक्ष में भारत :खुर्शीद

सिंगापुर: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा कि भारत मालदीव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहता है लेकिन उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा.जब एक सेमिनार में खुर्शीद से पूछा गया कि मालदीव में नये राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराने को लेकर बने राजनीतिक गतिरोध पर भारत कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे […]

सिंगापुर: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहां कहा कि भारत मालदीव में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहता है लेकिन उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा.जब एक सेमिनार में खुर्शीद से पूछा गया कि मालदीव में नये राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराने को लेकर बने राजनीतिक गतिरोध पर भारत कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दे रहा है तो विदेश मंत्री ने कहा कि हम दखलंदाजी नहीं चाहते. मालदीव में नवंबर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए. दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज सिंगापुर पहुंचे खुर्शीद ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत कठिन है. हमारा रिश्ता मालदीव के साथ है और उस देश की किसी राजनीतिक पार्टी या किसी राजनीतिक व्यक्तित्व के साथ नहीं.’’

भारत मालदीव के साथ अपने रिश्तों को महत्व देता है और उम्मीद करता है कि वहां नवंबर में सफलतापूर्वक चुनाव होंगे.पुलिस ने गत 19 अक्तूबर को मालदीव में राष्ट्रपति पद के लिए पुनर्मतदान पर रोक लगा दी थी जिसके बाद देश में नये सिरे से राजनीतिक अस्थिरता प्रभावी हो गयी. पिछले साल मोहम्मद नशीद को हटाये जाने के बाद से देश संकट में है.नशीद ने सितंबर में हुए मतदान के पहले दौर में बढ़त बनाई थी लेकिन एक उम्मीदवार की ओर से धोखाधड़ी की शिकायत किये जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें