दुबई : संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच घनिष्ठ संबंध का स्वागत यह कहते हुए कि दोनों देशों के बीच सामाजिक और व्यापारिक संबंध दिनों दिन और मजबूत हो रहे हैं.
दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रति का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम ने कहा, ‘‘1950 से ही संयुक्त अरब अमीरात और विशेष तौर पर दुबई भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ बनाने की दिशा में काम कर रहा है.’’
उन्होंने कहा ‘‘दुबई की भौगोलिक स्थिति और इसके व्यस्त बंदरगाह की भारत के साथ कम दूरी के कारण दोनों देशों के बीच सामाजिक और व्यापरिक संबंध ज्यादा मजबूत हुए हैं.’’ मख्तूम ने यह बात भारत यूएई संबंधों पर एक नई पुस्तक के अरबी संस्करण के बारे में अपने प्राक्कथन में कही है. ‘इंडिया एंड दी ईयू: इन सेलिब्रेशन आफ लीजेंड्री फ्रेंडशिप’ शीर्षक इस पुस्तक के लेखक राजनयिक वेणु राजमनी हैं.