वॉशिंगटन: अमेरिकी पत्रिका ‘फॉर्चून’ के ताजा अंक में जारी विश्व की 50 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में चार भारतीय महिलाएं शामिल हैं. आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर की अगुवाई में चार भारतीय महिलाओं ने फॉर्च्यून की टॉप 50 महिला कारोबारियों की वैश्विक सूची में जगह बनाई है. वहीं अमेरिका के लिए इसी तरह की सूची में पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूयी दूसरे स्थान पर रही हैं.
सूची में जहां कोचर एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंची हैं, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण 17वें, एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा 32वें और एचएसबीसी की नैना लाल किदवई 42वें पायदान पर हैं. एनएसई की रामकृष्ण ने पहली बार इस सूची में जगह बनाई है. पिछले साल सूची में शिखा शर्मा 37वें और किदवई 40वें पायदान पर थीं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शक्तिशाली महिलाओं की इस सूची में ब्राजील की ऊर्जा कंपनी पेट्रोब्रास की सीईओ मारिया दास ग्रासास फॉस्टर को दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला का गौरव प्रदान किया गया है. सूची के अनुसार तुर्की की समूह कंपनी साबांकी होल्डिंग्स की ग्यूलर साबांकी विश्व की दूसरी सबसे शक्तिशाली महिला हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक वेस्टपैक की सीईओ गेल केली को दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली महिला करार दिया गया है. अमेरिकी की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में फिर से आईबीएम की गिन्नी रोमेट्टी को शीर्ष स्थान दिया गया है.