ढाका: बांग्लादेश में पिछले सप्ताह एक और ब्लॉगर की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित चरमपंथी समूह ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. चौथे धर्मनिरपेक्ष ब्लागर की हत्या के बाद दुनियाभर में आक्रोश फैल गया था.
Advertisement
बांग्लादेशी ब्लॉगर हत्या मामले में दो चरमपंथी गिरफ्तार
ढाका: बांग्लादेश में पिछले सप्ताह एक और ब्लॉगर की हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित चरमपंथी समूह ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. चौथे धर्मनिरपेक्ष ब्लागर की हत्या के बाद दुनियाभर में आक्रोश फैल गया था. बीते शुक्रवार को निलॉय चक्रवर्ती नील की उनके फ्लैट पर हत्या कर दी गई थी। […]
बीते शुक्रवार को निलॉय चक्रवर्ती नील की उनके फ्लैट पर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में हुई गिरफ्तारी के बारे में पुलिस के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘दो संदिग्ध हमारी हिरासत में हैं.. जो ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ के सदस्य हैं.’’ पुलिस प्रवक्ता ने हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों की पहचान साद-अल-नाहिन और मसूद राणा के रुप में की और बताया कि एबीटी सदस्यों की तर्ज पर इन पर भी नजर रखी जा रही थी.यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश के पुलिस महानिरीक्षक शहीदुल हक द्वारा ब्लॉगरों को उनकी ‘‘हदें पार नहीं करने’’ या धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली बातें नहीं लिखने की नसीहत दिए जाने के बाद पुलिस को आलोचना ङोलनी पड रही थी.
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी पुलिस प्रमुख का समर्थन किया था और ब्लॉगरों से सावधान रहने का अनुरोध किया था, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को पकडने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे और ‘‘वे न्याय से बच नहीं सकते’’.नील के मित्र और साथी ब्लॉगर मीराज मोहम्मद ने बताया, ‘‘नील ने ऐसा कुछ नहीं लिखा था जिससे किसी की भवना को ठेस पहुंचे.. दरअसल, चरमपंथी इस्लामी धर्म का इस्तेमाल कर अपने लिए जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement