23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादियों से बातचीत संवैधानिक दायरे में होगी: कयानी

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने आज कहा कि सेना प्रतिबंधित संगठनों के साथ शांति वार्ता करने के सरकार के कदम का पूरा समर्थन करती है, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक दायरे में होनी चाहिए. कयानी ने कहा कि इस तरह की बात की जा रही है कि सैन्य अभियानों की नाकामी की […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने आज कहा कि सेना प्रतिबंधित संगठनों के साथ शांति वार्ता करने के सरकार के कदम का पूरा समर्थन करती है, लेकिन यह बातचीत संवैधानिक दायरे में होनी चाहिए.

कयानी ने कहा कि इस तरह की बात की जा रही है कि सैन्य अभियानों की नाकामी की वजह से सरकार आतंकवादियों के साथ बातचीत करने को मजबूर हुई है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है.कयानी छह साल से सेना प्रमुख के पद पर हैं और वह अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

उन्होंने ऐबटाबाद स्थित पाकिस्तान सैन्य अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि देश में लोकतंत्र को मजबूत करने की जरुरत है.पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान की विचारधारा और इस्लामी शिक्षा दोनों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद से निपटने के संदर्भ में राष्ट्रीय नेतृत्व ने बातचीत का एक मौका देने का विकल्प चुना है. पाकिस्तानी सेना इस कदम का समर्थन करती है.’’

कयानी ने कहा, ‘‘देश के राजनीतिक नेतृत्व और लोगों ने आतंकवादियों के साथ शांतिवार्ता के लिए सीमा निर्धारित की है. यह महत्वपूर्ण है कि इसको लेकर लोगों में एकजुटता है. पाकिस्तान के संविधान के दायरे में रहकर इस समस्या का समाधान करना जरुरी है.’’ उन्होंने कहा कि बलप्रयोग आखिरी विकल्प है और जरुरत पड़ने पर सेना इस विकल्प के लिए भी पूरी तरह तैयार है.

कयानी ने कहा कि पाकिस्तान कठिन दौर से गुजर रहा है और सैन्य नेतृत्व को लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए.उन्होंने कहा कि इस साल पाकिस्तान में सफल चुनाव हुए और पहली बार एक लोकतांत्रिक सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा कि अगर कुछ गलतियां नहीं की हुई होतीं तो यह देश और अधिक हासिल कर सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें