वाशिंगटन: विकसित और विकासशील देशों के समूह जी20 ने विश्व अर्थव्यवस्था के परिदृश्य को चुनौती भरा बताया है और अमेरिका से मांग की है कि अपनी अल्पकालिक वित्तीय अनिश्चितताओं को दूर करे.जी20 के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की कल यहां बैठक के बाद जारी वक्तव्य में कहा गया है कि इस समय विश्व आर्थिक परिदृश्य चुनौतीभरा लगता है. बहुत से देशों में बेरोजगारी उंची है और स्थिति बिगड़ने का जोखिम बना हुया है. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने किया.
वक्तव्य में कहा गया है कि ‘‘अमेरिका को अल्पकालिक वित्तीय अनिश्चितताएं दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए. ’’ इसमें इस बात को स्वीकार किया गया है कि आर्थिक वृद्धि दर में मजबूती और निरंतरता के आने के साथ अंतत: मौद्रिक नीति सामान्य बनायी जा सकती है.
जी20 की इस बैठक का आयोजन मुद्राकोष और विश्वबैंक की वार्षिक बैठक के साथ किया गया था. इसमें विश्व अर्थव्यवस्था की हाल की घटनाओं और वित्तीय क्षेत्र के खतरों तथा अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे में सुधार आदि पर चर्चा की गयी.