कुआलालंपुर: हिंद महासागर में मिले मलबे के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि यह एमएच 370 विमान का हिस्सा हो. मलेशिया ने सत्यापन करने के लिए एक दल भेजा है कि क्या पंख से जुडा मलबा 239 लोगों के साथ जा रहे उस लापता विमान का एक रहस्यमय टुकडा है जो पिछले साल मार्च में लापता हो गया था.
Advertisement
एक बार फिर जोर पकड़ रही है एमएच 370 विमान की खोज
कुआलालंपुर: हिंद महासागर में मिले मलबे के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि यह एमएच 370 विमान का हिस्सा हो. मलेशिया ने सत्यापन करने के लिए एक दल भेजा है कि क्या पंख से जुडा मलबा 239 लोगों के साथ जा रहे उस लापता विमान का एक रहस्यमय टुकडा है […]
अफ्रीकी तट के पूर्व में रीयूनियन आइसलैंड पर कल विमान का दो मीटर लंबा पंख मिला. मलेशिया के उप परिवहन मंत्री अब्दुल अजीज कपरावी ने बताया कि यह ‘तकरीबन निश्चित’ है कि मलबा बोइंग 777 विमान का है.फ्रांस की विमान दुर्घटना जांच एजेंसी विमान के मलबे के टुकडे का अध्ययन कर रही है. बोइंग अधिकारियों ने तस्वीरों का इस्तेमाल कर मलबे का शुरुआती आकलन किया है.
सूत्रों ने जोर दिया अभी इस पर कोई आकलन शुरुआती है.ऑस्ट्रेलिया के परिवहन और आधारभूत संरचना मंत्री वारेन ट्रूस ने कहा कि एमएच 370 की तलाश में यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और यह मलबा संभवत: पानी में बहकर फ्रांस के द्वीप ला रीयूनियन पहुंच गया होगा. मलेशिया के परिवहन मंत्री लियोव तिओंग लाई ने कल संवाददाताओं को बताया कि मलेशिया में उन्हें उनके सहयोगियों से फ्रांसीसी द्वीप ला रीयूनियन में देखे गए मलबे के बारे में सूचना मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement