वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जेनट येलेन को अमेरिका की ‘सबसे महत्वपूर्ण अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं’ में से एक करार देते हुए उन्हें फेडेरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष के तौर पर नामांकित किया है.सीनेट अगर 56 वर्षीय येलेन के नामांकन की पुष्टि कर देता है, तो वह प्रमुख बैंकर का […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जेनट येलेन को अमेरिका की ‘सबसे महत्वपूर्ण अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं’ में से एक करार देते हुए उन्हें फेडेरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष के तौर पर नामांकित किया है.सीनेट अगर 56 वर्षीय येलेन के नामांकन की पुष्टि कर देता है, तो वह प्रमुख बैंकर का पद ग्रहण करने वाली देश की पहली महिला होंगी.
वह इस पद पर बेन बर्नान्के की जगह लेंगी, जिनका चार वर्ष का कार्यकाल अगले वर्ष 31 जनवरी को समाप्त हो रहा है.ओबामा ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण नीति निर्माताओं में एक करार देते हुए कल कहा कि अमेरिकी आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में येलेन की भूमिका प्रेरणादायी और अनुकरणीय रही है. वह इस भूमिका के लिए असाधारण रुप से योग्य हैं.