मनीला: फिलीपीन की राजधानी मनीला में एक हफ्ते में हमलावरों ने वहां काम करने वाले दो भारतीयों की गोली मार कर हत्या कर दी है. मरने वाले दोनों पंजाब के जालंधर जिले के हैं जिनमें से एक का शव यहां लाया जा चुका है. दूसरी तरफ ग्रामीणों ने केंद्र से इस मामले को फिलीपीन सरकार के समक्ष उठाने की मांग की है.
जालंधर जिले के लल्लियां खुर्द गांव निवासी अमरीक सिंह (24) की सोमवार को मनीला में स्थानीय लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी जबकि कुछ दिन पहले ही आदमपुर इलाके के हरिपुर गांव निवासी जसविंदर सिंह (38) की भी लूट के इरादे से गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
अमरीक की मां दलजीत कौर ने बताया, ‘‘सोमवार को उन्हें मनीला से एक फोन आया कि उनके बेटे की हत्या कर दी गयी है. पहले यह बात मेरी समझ में नहीं आयी. फिर मैने अपने पडोसी राजविंदर सिंह को बुलाया और उन्हें सारी बात बतायी तो उन्होंने मनीला में रहने वाले इसी गांव के एक व्यक्ति गुरमुख से इसकी पुष्टि करवायी.’’ कौर ने बताया कि अमरीक तीन साल पहले मनीला गया था. वह फाइनांस का काम करता था.
गुरुमुख से पता चला कि सोमवार को (भारतीय समयानुसार) लगभग एक बजे अमरीक की मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी. हादसे के कुछ ही देर बाद मुङो किसी ने फोन कर इसकी सूचना दी.’’दलजीत ने कहा, ‘‘मैं अमरीक के लिये लडकी ढूंढ रही थी. वह दिसंबर में आने वाला था लेकिन वह अब कभी नहीं लौटेगा.’’
दलजीत के पडोसी राजविंदर ने बताया कि अमरीक का शव अंतिम संस्कार के लिए मनीला से यहां लाने की कोशिश की जा रही है. राजविंदर ने बताया कि हाल ही में मनीला में ही फाइनांस का काम करने वाले आमदमपुर इलाके के हरिपुर गांव निवासी जसविंदर की भी हत्या कर दी गयी थी.’’
जसविंदर के रिश्तेदार तथा जालंधर निवासी रविंदर कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले जसविंदर की लूट के इरादे से गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वह काम से लौट रहा था. रविंदर के अनुसार उसके शव को यहां लाया जा चुका है और मंगलवार को गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दूसरी ओर रविंदर कुमार तथा लल्लियां खुर्द के गांव के लोगों का कहना है कि मनीला में काम करने वाले पंजाबियों की वहां लगातार हत्या हो रही है. इस बारे में हमारी सरकार को वहां की सरकार से बात कर भारतीयों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करानी चाहिए.