किरकुक : उत्तरी इराक में दो आत्मघाती हमलावरों ने आज एक पुलिस थाने और पास के एक प्राथमिक विद्यालय के पास विस्फोटकों से भरे वाहनों को विस्फोट से उड़ा दिया जिसमें बच्चों सहित 15 व्यक्तियों की मौत हो गई. एक स्थानीय अधिकारी अब्दुल्ला अब्बास ने बताया कि सीरियाई सीमा के पास तुर्कमेन शिया गांव कबात में हुए विस्फोटों में 44 लोग घायल हो गए.
अब्बास ने बताया कि मृतकों में पांच पुलिसकर्मी और 10 बच्चे शामिल हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय के पास विस्फोट में इमारत की छत धराशायी हो गई. इन दोनों विस्फोटों से एक दिन पहले बगदाद के उत्तर स्थित एक रेस्त्रं में शिया श्रद्धालुओं पर हुए एक हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी.