कुआलालंपुर: मलेशिया के एलोर सेतार शहर में भारतीय मूल के 30 वर्षीय उद्योगपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, एम. नागेन्थिरन का शव केदाह प्रांत की राजधानी के तमान सेतिया जया इलाके के पांच मंजिला भवन की उपरी मंजिल में उनके घर से मिला. शव पर तीन गोलियों के निशान थे. नागेन्थिरन के पड़ोसियों ने शव देखने के बाद पुलिस को फोन किया.
नागेन्थिरन की पत्नी जी. परमेश्वरी ने बताया कि तड़के जब पुलिस उन्हें घटना के बारे में सूचित करने आयी तभी उनकी नींद खुली. ‘द मलेशियन स्टार’ अखबार ने उनके हवाले से लिखा है, ‘‘मैंने दरवाजा खोला तो बाहर पुलिसकर्मी खड़ा था. उन्होंने मुझे कहा कि मेरे पति की मौत हो गई है.’’ परमेश्वरी ने कहा, ‘‘मैं भागते हुए गई और उन्हें हमारी यूनिट से थोड़ी ही दूर खून से लथपथ देखा.’’