इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के आम चुनाव में डाक के जरिए अपना वोट डाला.राष्ट्रपति के प्रवक्ता फराहतुल्ला बाबर ने कल कहा था कि जरदारी ने डाक द्वारा कराची में अपना वोट डाला.
आज हो रहे मतदान के लिए देश में करीब 8.6 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं.पाकिस्तान में सैन्य अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को डाक से मतदान करने की अनुमति है.