वाशिंगटन : एक अमेरिकी सांसद ने ओबामा प्रशासन से नए हेल्थकेयर कानून की जानकारी हिंदी, बंगाली, पंजाबी और गुजराती जैसी दक्षिण एशियाई भाषाओं में भी उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि इस समुदाय के सदस्य भी इस सुविध का पूरा लाभ उठा सकें.
अमेरिकी सांसद ग्रेस मेंग ने ओबामा प्रशासन से दक्षिण एशियाई भाषाओं में बेहतर ढंग से नए स्वास्थ्य बीमा कानून की जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया और कहा कि इस नए कानून से उन लाखों लोगों एवं परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, जिन्होंने अपना स्वास्थ्य बीमा नहीं करवाया है और जिन लोगों ने पहले से अपना बीमा करा रखा है, उनकी भी लागत कम होगी.
उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई समुदाय को इस नई बीमा योजना की जानकारी उनकी मातृ भाषा में मिले, जिससे कि वह पीछे नहीं रह जाए और इसका पूरा लाभ उठा सकें.
मेंग ने कहा, ‘‘मैं ओबामा प्रशासन से हेल्थकेयर वेबसाइट और हॉटलाइन नंबर को यथासंभाव जल्द से जल्द हिंदी, बंगाली, पंजाबी, गुजराती और दूसरी दक्षिण एशियाई भाषाओं में अनुवाद कराने का आग्रह करती हूं.’’
इससे पहले ओबामा ने मंगलवार को कहा था कि नए हेल्थकेयर कार्यक्रम की हॉटलाइन सेवा 150 अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध है. वहीं इसकी वेबसाइट पर हिंदी और गुजराती भाषाओं में सूचना उपलब्ध है, हालांकि यह वेबसाइट अब भी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहा है.