वॉशिंगटन : अमेरिका का कैपिटल हिल गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. एक महिला संदिग्ध द्वारा की गई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. संदिग्ध ने इमारत के बाहर उस समय गोलियां चलाईं जब व्हाइट हाउस से उसकी कार का पीछा किया गया. व्हाइट हाउस के पास उसने सुरक्षा अवरोधक को तोड़ने की कोशिश की थी.
कैपिटल पुलिस के किम डिने ने संवाददाताओं को बताया कि कैपिटल हिल के बाहर 10–12 गोलियां चलीं जिसमें एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया.
एक ई–मेल में कैपिटल पुलिस ने लिखा कि कैपिटल हिल में गोलीबारी की खबरें हैं जिससे सभी हाउस ऑफिस इमारतों में मौजूदा लोगों को सुरक्षित जगह लेने की जरुरत है. ई–मेल में कहा गया, बंद करें, लॉक करें और बाहरी दरवाजों और खिड़कियों से दूर रहें. सुरक्षा किट संभाल लें और दफ्तर के सबसे अंदरुनी हिस्से में चले जाएं.
पुलिस ने अपील की, यदि आप अपने दफ्तर में नहीं हैं तो नजदीकी दफ्तर में शरण ले लें. अपनी ओईसी से अंदर जाएं और घटना के बारे में यूएससीपी की जानकारी का इंतजार करें. यूएससीपी की इजाजत के बगैर किसी को न तो इमारत में दाखिल होने दिया जाएगा और न ही बाहर जाने दिया जाएगा.
कैपिटल पुलिस ने कहा, सभी कर्मियों को हालात पर नजर बनाए रखनी चाहिए. जानकारी मिलते ही मुहैया करायी जाएगी. घटना के बाद व्हाइट हाउस की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. खुफिया सेवा के एजेंटों को इमारत के आसपास तैनात कर दिया गया. हालांकि, बाद में सुरक्षा अलर्ट में थोड़ी ढील दी गयी है. जांच अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि यह एक आतंकवादी हरकत है.