लागोस: नाइजीरिया के लागोस शहर में एक विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई.अधिकारियों ने बताया कि मुर्तला मोहम्मद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 9:30 बजे यह हादसा हुआ. एसोसिएटेड एयरलाइंस के चार्टर विमान के इंजन में खराबी के कारण यह हादसा हुआ. विमान में 20 लोग सवार थे.
नाइजीरियाई हवाई क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुपो एतोबातेले ने कहा, ‘‘यह विमान आकुरे जा रहा था. उड़ान भरने के बाद इसका इंजन फेल हो गया यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में आग लग गई.’’राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी के पदाधिकारी इब्राहिम फारिनलोए ने बताया कि अब तक आठ शव बरामद किए गए हैं और एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है. राहत अभियान अभी जारी है.