इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पासपोर्ट दूसरे देशों में यात्रा करने की लिहाज से सबसे खराब पासपोर्टों की सूची में शामिल है. कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान के पासपोर्ट से महज 32 देशों में ही प्रवेश कर सकता है.
एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है. सर्वेक्षण 200 देशों के पासपोर्ट को लेकर किया गया है. पाकिस्तान, सोमालिया और अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर हैं. सर्वेक्षण के अनुसार भारत की स्थिति इन देशों से काफी अच्छी है. भारत को 74वें स्थान पर रखा गया है. भारत के पासपोर्ट पर कोई व्यक्ति 52 देशों का सफर आसानी से कर सकता है.
पहले स्थान पर फिनलैंड, स्वीडन और ब्रिटेन को संयुक्त रुप से रखा गया है. इन देशों के पासपोर्ट से 173 देशों का दौरा आसानी से किया जा सकता है.