23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक को पलट कर जवाब दे रहा है आतंकवाद

वाशिंगटन : एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि कई बार आतंकवाद का उपयोग सरकारी नीति के औजार के तौर पर करने वाले पाकिस्तान को एहसास हो गया है कि आतंकवाद उस स्थिति में पलटकर आप पर ही प्रहार करता है जब आप अपने स्वार्थों के लिए इसका उपयोग दूसरों के खिलाफ करने की […]

वाशिंगटन : एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि कई बार आतंकवाद का उपयोग सरकारी नीति के औजार के तौर पर करने वाले पाकिस्तान को एहसास हो गया है कि आतंकवाद उस स्थिति में पलटकर आप पर ही प्रहार करता है जब आप अपने स्वार्थों के लिए इसका उपयोग दूसरों के खिलाफ करने की कोशिश करते हैं.उपरक्षामंत्री अश्तोन कार्टर ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व को स्पष्ट रुप से बताया कि उसके लिए मुख्य खतरा आतंकवाद है, उसके पडोसी नहीं. ‘सेंटर फार अमेरिकन प्रोगरेस’ में लोगों को संबोधित करते हुए कार्टर ने कहा कि उन्होंने भारतीय नेतृत्व से पाकिस्तानी नेतृत्व के शांति प्रस्तावों पर अनुकूल रुख अपनाने को कहा है.

उन्होंने न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के एक दिन बाद कल कहा कि मैंने दिल्ली में अपने वार्ताकारों से खुलकर कहा कि अमेरिका द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने के पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करता है और आशा है कि दिल्ली इस पर उचित प्रतिक्रिया देगा. कार्टर कुछ सप्ताह पहले भारत और अफगानिस्तान में थे जहां उन्होंने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की.कार्टर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के नेताओं के साथ मेरी बातचीत में, मैंने कहा कि पिछले वर्ष में अमेरिका और पाकिस्तान ने हमारे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को सुधारने में कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान के साथ उसके रिश्ते सकारात्मक रुप लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें