23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनमोहन सिंह को कभी ‘देहाती औरत’ नहीं कहा:शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के बारे में कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर खड़े हुए विवाद पर विराम लगाने का प्रयास करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को कभी ‘देहाती औरत’ नहीं कहा. शरीफ ने उन आरोपों को भी खारिज कर […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष मनमोहन सिंह के बारे में कथित तौर पर की गई टिप्पणी को लेकर खड़े हुए विवाद पर विराम लगाने का प्रयास करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को कभी ‘देहाती औरत’ नहीं कहा. शरीफ ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि भारत में पाकिस्तान आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनका देश खुद आतंकवाद से पीड़ित है.

शरीफ और मनमोहन सिंह ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर बीते रविवार को न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी. इस मुलाकात से एक दिन पहले एक पाकिस्तानी टीवी के एक कार्यक्रम के प्रस्तोता ने दावा किया था कि शरीफ ने सुबह के नाश्ते पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए सिंह को ‘देहाती औरत’ कहा था. कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता ने अपनी टिप्पणी कार्यक्रम में मौजूद एक भारतीय पत्रकार के उस बयान के बाद वापस ले ली कि शरीफ ने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की थी.

पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्रों में छपी रिपोर्ट के अनुसार शरीफ ने लंदन में मीडिया से कहा कि उन्होंने सिंह को कभी भी ‘‘देहाती औरत’’ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि वह सिंह के साथ अपनी बैठक से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाओं में बाह्य ताकतें लिप्त हैं और ‘‘आतंकवाद का प्रायोजक होना तो दूर पाकिस्तान तो वास्तव में विदेशी वित्त पोषित सुनियोजित आंतकवाद से पीडत हैं.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपनी बैठक के दौरान और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्रबिन्दु बताया था. शरीफ ने कहा कि उन्होंने सिंह से कश्मीर, नदी जल बंटवारा, सियाचिन, सर क्रीक और बलूचिस्तान सहित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें