बगदाद: बगदाद के शिया आबादी बहुल इलाकों को निशाना बनाते हुए किए गए नौ कार बम विस्फोटों में आज कम से कम 51 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हो गए. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट आठ अलग अलग इलाकों में हुए जिनमें से छह शिया आबादी बहुल इलाकों में हुए. एक विस्फोट मिलीजुली आबादी वाले इलाके में और एक सुन्नी बहुल आबादी में हुआ.
सबसे विध्वंसक विस्फोट शलुजा में हुआ जो बगदाद के उत्तर में शिया बहुल इलाका है. यहां कार बम विस्फोट में छह लोग मारे गए और कम से कम 14 अन्य घायल हो गए. इससे एक दिन पहले एक आत्मघाती हमलावर ने बगदाद में एक शिया मस्जिद में मातम के लिए एकत्र हुए लोगों को निशाना बनाया. इस विस्फोट में मस्जिद की इमारत ढह गयी और 47 लोग मारे गए थे.