बीजिंग : एक प्रमुख सरकारी अंग्रेजी दैनिक के साथ काम करने वाले एक भारतीय पत्रकार रवि शंकर को देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान के लिए विदेशी विशेषज्ञ के नाते चीन के सर्वोच्च सम्मान फ्रैंडशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है. चाइना डेली के अंतरराष्ट्रीय संस्करण के कार्यकारी संपादक शंकर 20 देशों के उन 50 विदेशी मामलों के विशेषज्ञ पत्रकारों में शामिल हैं जिन्हें कल यह सम्मान प्रदान किया गया.
पुरस्कार प्रदान करते हुए चीन के उप प्रधानमंत्री मा काई ने कहा, विदेशी विशेषज्ञ चीनी जनता के घनिष्ठ मित्र हैं , ये चीनी अंतरराष्ट्रीय संवाद के दूत हैं और चीन के विकास की महत्वपूर्ण ताकत हैं. चीनी जनता चीन के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद रखेगी. आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले शंकर पिछले 11 साल से अधिक समय से चाइना डेली के साथ जुड़े हुए हैं.