23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत,चीन के बीच सीमा सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत

बीजिंग : भारत और चीन के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अगले महीने प्रस्तावित बीजिंग दौरे से पहले आज सीमा सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था को अंतिम रुप देने से जुड़े मुद्दों पर चौथे दौर की बैठक की. चीन-भारत सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय कार्य समूह की दो दिनों की बैठक में प्रस्तावित सीमा […]

बीजिंग : भारत और चीन के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अगले महीने प्रस्तावित बीजिंग दौरे से पहले आज सीमा सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्था को अंतिम रुप देने से जुड़े मुद्दों पर चौथे दौर की बैठक की. चीन-भारत सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय कार्य समूह की दो दिनों की बैठक में प्रस्तावित सीमा सुरक्षा सहयोग समझौते (बीडीसीए) पर चर्चा किए जाने की संभावना हैं. इस समझौते का मकसद वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में तनाव का सही ढंग से निवारण करना है.

वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे इलाकों में चीन के सैनिकों की ओर से कई बार घुसपैठ किए जाने की पृष्ठभूमि में आया है. विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की अगुवाई वाले कार्य समूह का गठन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच की समस्याओं को दूर करने के लिए किया गया था.अधिकारियों का कहना है कि इस बैठक में बीडीसीए को लेकर चर्चा किए जाने की संभावना है. इस मुलाकात से पहले चीन ने इस कार्य समूह के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘‘इसने सीमा संबंधी विभागों के बीच समझ एवं सहयोग को बढ़ाने तथा सीमा पर स्थिति को सामान्य बनाए रखने एवं संवेदनशील मुद्दों का समय रहते निवारण करने में सकारात्मक भूमिका निभाई है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें