पेशावर : पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान इलाके के एक परिसर को निशाना बना कर किये गये अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम चार संदिग्ध आतंकी मारे गये हैं. स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि सीआईए द्वारा संचालित एक खुफिया विमान से दरगाह मंडी के निकट एक घर पर दो मिसाइल दागे गये.
इससे पहले, 22 सितंबर को उत्तरी वजीरिस्तान के आतंकवादी परिसर पर किये गये अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम छह लोग मारे गये थे जबकि 31 अगस्त को इलाके में एक घर को निशाना बना कर मिसाइल से दागे गये ड्रोन हमले में चार लोग मारे गये थे.