23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरीफ ने कहा, भारत के साथ शांति वार्ता शुरु करने के कारण हुआ था तख्ता पलट

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बेहद महत्वपूर्ण वार्ता से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि भारत के साथ शांति वार्ता शुरु करने के कारण ही उन्हें वर्ष 1999 में सैन्य तख्ता पलट के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी. यहां पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए शरीफ ने यह टिप्पणी की. प्रधानमंत्री […]

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ बेहद महत्वपूर्ण वार्ता से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि भारत के साथ शांति वार्ता शुरु करने के कारण ही उन्हें वर्ष 1999 में सैन्य तख्ता पलट के बाद सत्ता छोड़नी पड़ी थी.

यहां पाकिस्तानी-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए शरीफ ने यह टिप्पणी की. प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हुए हैं.शरीफ ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री उनके पिछले कार्यकाल के दौरान सैन्य नेतृत्व ने उन्हें सत्ता से इसलिए हटा दिया क्योंकि उन्होंने भारत के साथ शांति और मित्रता की प्रक्रिया शुरु की थी.

उन्होंने दर्शकों से सवाल किया, ‘‘मैंने क्या गलती की थी?’’ उन्होंने कहा कि वह भारत और अफगानिस्तान के साथ शांति को लेकर प्रतिबद्ध हैं.वर्ष 1999 में करगिल युद्ध के बाद शरीफ और तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के बीच मतभेद होने के बाद जनरल ने सैन्य तख्ता पलट के माध्यम से शरीफ को पद से हटा दिया था.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मानते हैं कि यदि भारत और अफगानिस्तान में शांति है तो पाकिस्तान में भी शांति होगी.ऐसा माना जा रहा है कि शरीफ ने पाकिस्तानीअमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा है कि उनकी सरकार भारत और अफगानिस्तान के साथ शांति और अहस्तक्षेप की नीति की पक्षधर है. शरीफ की पार्टी इस वर्ष मई में हुए आम चुनावों में भारी बहुमत से जीत कर सत्ता में आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें