संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के पहले उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने आज कहा कि वह भारत के साथ ‘नई शुरुआत’ करने तथा ठोस एवं उद्देश्यपरक संवाद स्थापित करने को लेकर उत्सुक है.
शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कश्मीर मुद्दे को उठाते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक हल करने का आह्वान किया.शरीफ ने कहा, ‘‘मैं न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर नई शुरुआत करने को उत्सुक हूं. यह करने का हमारे पास ठोस आधार है.’’
शरीफ आगामी रविवार को सिंह से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर होने वाली है.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम भारत के साथ ठोस एवं उद्देश्यपक संवाद फिर से स्थापित करने के लिए तैयार हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और भारत साथ रहकर समृद्ध हो सकते हैं और हमारे सहयोग से पूरे क्षेत्र का लाभ होगा.’’
शरीफ ने कहा, ‘‘दोनों देशों ने हथियारों की होड़ में अपने संसाधनों को बर्बाद कर दिया. हम इन संसाधनों का इस्तेमाल अपने लोगों की आर्थिक समृद्धि के लिए कर सकते थे. हमारे पास अब भी मौका है.’’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं शांतिपूर्ण और आर्थिक रुप से समृद्ध क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्ध हूं. हमारे लोग यही चाहते हैं और यही मेरी लंबे समय से ख्वाहिश रही है.’’