नैरोबी : इंटरपोल ने ब्रिटिश महिला समांथा लुइथवेट के खिलाफ वारंट जारी किया है. कीनिया की राजधानी नैरोबी के वेस्टगेट मॉल में हुए आतंकी हमला के पीछे इसी महिला का हाथ होने की आशंका व्यक्त किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर कीबीवी के इशारे पर ही मॉल में हमला किया गया था.
इस महिला का संबंध लंदन के मैट्रो में हुए आतंकी हमले से भी रहा है. कीनिया के अधिकारियों की माने तो हमले के पीछे महिला का ही हाथ है. महिला बुर्का पहने हुई जिसका नाम सामंथा ल्यूथ्वेट यानी व्हाइट वीडो. आतंक की दुनिया में महिला व्हाइट विडो के नाम से मशहूर है.