साइसीमा, तिब्बत: चीन के साथ भले ही भारत 47 अरब डॉलर के व्यापार घाटे का सामना कर रहा हो पर इसके सीमावर्ती शहर में कई दुकानों ‘मेड इन इंडिया’ का साइन बोर्ड इस्तेमाल किया जा रहा है और व्यापारी नाथू ला दर्रा के जरिए सीमा पर कारोबार का लाभ उठा रहे हैं.
तिब्बत के मध्य में इस छोटे से कस्बे साइसीमा में कई दुकानदार भारतीय हस्तशिल्प, मसाले और कपडे आयात करते हैं. वे इसके लिए ‘मेड इन इंडिया सामान उपलब्ध’ वाले साइनबोर्ड इस्तेमाल करते हैं.
भारत चीन व्यापार नाथू ला दर्रा के जरिए फल फूल रहा है हालांकि यह अभी सिर्फ करीब 17 करोड रुपये का ही है. चीन ने आज नाथू ला में दूसरा दर्रा खोल दिया. इसे कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए खोला गया.