वाशिंगटन:प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चार दिवसीय अमेरिका यात्रा पर पहुंचने के साथ ही अमेरिका की एक अदालत ने उनको समन जारी किया है. उन्हें यह समन पिछली सदी के अंतिम दशक में पंजाब में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन के संबंध में जारी किया गया है.
इसके साथ ही सिंह पर आरोप लगाए गए हैं कि जब वे 2004 में प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी पार्टी के उन नेताओं को बचाया जो सिख विरोधी दंगों में शामिल थे.