23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिलानी के बेटे के अपहरण मामले में अभी कोई सफलता नहीं

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से अगवा किए गए पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली हैदर गिलानी का पता लगाने के प्रयासों में अभी कोई सफलता नहीं मिली है. गिलानी ने आज संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास अपहर्ताओं की ओर से अभी कोई फोन नहीं आया है. मैंने आईएसआई से मेरे बेटे का […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से अगवा किए गए पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली हैदर गिलानी का पता लगाने के प्रयासों में अभी कोई सफलता नहीं मिली है.

गिलानी ने आज संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास अपहर्ताओं की ओर से अभी कोई फोन नहीं आया है. मैंने आईएसआई से मेरे बेटे का पता लगाने में पुलिस की मदद करने के लिए कहा है.” 27 वर्षीय अली हैदर का कल मुल्तान से अपहरण कर लिया गया. मुल्तान को गिलानी परिवार का गढ़ माना जाता है और अली हैदर वहां चुनाव प्रचार कर रहे थे.

बंदूकधारियों ने अली हैदर के निजी सचिव और अंगरक्षक के विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी थी. पंजाब पुलिस के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि इस अपहरण के पीछे पंजाबी तालिबान के एक गुट का हाथ हो सकता है. इस गुट का ठिकाना मुल्तान जिले से 80 किमी दूर मियां चानू में है. आज यह बात भी सामने आई कि अली हैदर को प्रतिबंधित संगठनों लश्कर ए झांगवी और सिपह ए सहाबा से धमकियां मिली थीं. अब तक किसी भी गुट ने अली हैदर गिलानी के अपहरण का जिम्मा नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें